इंदौर ( संविधान शक्ति न्यूज़ ) :– मूसाखेड़ी स्थित पिंक सिटी में रहने वाले 28 वर्षीय श्रीकांत वर्मा ने गोदाम पर काम करने वाले कर्मचारी शैलेन्द्र यादव निवासी कबीट खेड़ी के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया है। लसूड़िया थाना पुलिस के मुताबिक श्रीकांत वर्मा ने बताया उनका टीटी नगर स्थित एसएस इंटरप्राइजेज के नाम से गोदाम है। गोदाम की देखरेख के कर्मचारी शैलेन्द्र यादव करता है।
माल निकालने व उसमें रखवाने की जिम्मेदारी उसी की है। 10 और 11 सितंबर को शैलेन्द्र ने ही गोदाम से माल निकलवाया था। सोमवार को गोदाम में रखा सामान की जांच की तो मोटर के छह पंप कम मिले। फरियादी ने आरोप लगाते हुए कहा कर्मचारी ने ही मोटर के पंप चोरी किए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लिया है।
वहीं खजराना थाना पुलिस ने भी सांई कृपा कालोनी की 36 वर्षीय सोनिया पत्नी अश्विनी शर्मा ने चोरी का केस दर्ज कराया। सोनिया ने पुलिस को बताया कि 15 सितंबर को अज्ञात बदमाश ने घर में घुसकर टेबल पर रखी घड़ी, मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस और एटीएम कार्ड सहित चोरी करके ले गए। मामले में महिला ने शिकायती आवेदन दिया था, पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।
दुकान में घुसकर सामान व सीसीटीवी का डीवीआर भी चोरी करके ले गए
साजन नगर में रहने वाले 62 वर्षीय महेश पुत्र रामगोपाल अग्रवाल ने भंवरकुआं थाने में दुकान में चोरी का केस दर्ज कराया है। महेश ने बताया कि उनकी कमला नगर में सुपर हाट बाजार नाम से दुकान है। मंगलवार को सुबह आठ बजे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि कोई बदमाश दुकान में घुसकर किराना सामान, रुपये सहित सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोरी करके ले गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।