गर्ल्स टीम के सॉफ्ट बॉल मैच में अपनी जोरदार पिचिंग में केरल ने छत्तीसगढ़ के पहले बैटर गंगा सोना को शून्य पर आउट कर दिया, लेकिन दूसरे बैटर अंजू तांडी ने केरल की जोरदार पिचिंग का बहुत ही हिम्मत के साथ मुकाबला किया और हिट मारकर पहले बेस में पहुंचने पर कामयाब रही। छत्तीसगढ़ की बरखा यादव ने भी अपनी बैटिंग से अंजू तांडी को थर्ड बेस तक पहुंचाने में मदद की। बैटिंग का यह क्रम आगे नहीं बढ़ पाया और सोनाली साव ने एक लंबा हिट मारा जो कैच हो गया,और सोनाली आउट हो गई। मगर इस दौरान अंजू तांडी ने बेहतरीन रनिंग का प्रदर्शन करके 1 रन कंप्लीट कर लिया।

केरल ने पांचवी इनिंग तक छत्तीसगढ़ को और रन बनाने का मौका नहीं दिया। छत्तीसगढ़, केरल से 1 रन से ही आगे था। इसके बाद केरल की बैटिंग थी जिसमें वह छत्तीसगढ़ की बराबरी कर सकती थी या उससे 1 रन ज्यादा बनाकर मैच जीत सकते थे । केरल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और खेल रोमांचकारी हो गया। एक बार तो ऐसा लगा कि केरल की टीम एक ही हिट में 2 रन बना लेगी। लेकिन छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों में बरखा यादव, अंजू तांडी ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुवे बहुत ही कठिन कैच पकड़े जिससे केरल की टीम शून्य पर आउट हो गई और इस संघर्षपूर्ण मैच को छत्तीसगढ़ 1–0 से जीत गया।

अब सोमवार को छत्तीसगढ़ का मैच दिल्ली के साथ होगा।दिल्ली एक बहुत मजबूत टीम है और पदक की दावेदार भी है। रविवार को पुरुष वर्ग का कोई मैच नहीं था। छत्तीसगढ़ की पुरुष टीम भी अपने पूल में आंध्र प्रदेश और हरियाणा को हराकर अभी सबसे आगे है एवं कल अपने पूल का आखिरी मैच वह चंडीगढ़ के साथ खेलेगी।
आकर्षि ने जिताया सोना
तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ की बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप ने विमेंस सिंगल के फाइनल में महाराष्ट्र की मालविका बंसोड़ को सीधे सेट में हरा दिया। मालविका राष्ट्रीय खेलों में पहली वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं। सूरत के दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में चल रही बैडमिंटन की विमेंस सिंगल्स के फाइनल में आकर्षि का मुकाबला छत्तीसगढ़ में ही प्रशिक्षित महाराष्ट्र की मालविका बंसोड़ से हुआ। करीब 44 मिनट के संघर्षपूर्ण मुकाबले को आकर्षि ने 21-8, 22-20 से जीत लिया।

छत्तीसगढ़ काे नेशन गेम्स में मिले 10 मेडल
प्रदेश के खिलाड़ियों ने बैडमिंटन में 1 और स्केटिंग में 1 गोल्ड हासिल किया है। स्केटिंग में 1 सिल्वर मेडल मिला है, फेंसिंग में 2 सिल्वर मिले हैं। फेंसिंग, मलखम्भ और सॉफ टेनिस में 5 ब्रॉन्ज मेडल भी मिले हैं।