नई दिल्ली | कोरोना वायरस की वैक्सीन की कीमतों को लेकर चल रहे विवाद पर केंद्र सरकार ने विराम लगा दिया है |स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से साफ किया गया है की केंद्र सरकार की ओर से जो वैक्सीन खरीदी जाएगी ,उसकी आपूर्ति राज्यों को निःशुल्क की जाती रहेगी | मंत्रालय की ओर से कहा गया की केंद्र सरकार देश इ मौजूद दोनों वैक्सीन की कीमत कंपनियों को 150 रूपए प्रति खुराक अदा करती है |
लेकिन राज्यों से इनकी कोई कीमत नही ली जाएगी | बता दे की इससे पहले सीरम institudes के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदान पूनावाला ने कहा था, की राज्य सरकारों को वैक्सीन अब नई कीमत 400 रूपये प्रति खुराक के हिसाब से दी जाएगी | जबकि केंद्र सरकार को इसकी आपूर्ति 150 रूपये प्रति खुराक के दर पर ही की जाति रहेगी |