आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में कार्ययोजना तैयार कर लगाए स्वास्थ्य शिविर–कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति
– अपात्र आवेदनों में करें कारण उल्लेखित, पात्र आवेदनों का करें निराकरण
– ई–ऑफिस के माध्यम से कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले विभागों को शोकॉस नोटिस जारी
– स्वीकृत निर्माण कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

मोहला 08 सितम्बर 2025। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय–सीमा की बैठक लेकर विभागीय कार्य प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में कार्ययोजना तैयार कर टीबी,कुष्ठ रोग एवं सिकलसेल जैसे बीमारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनो के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने सुशासन तिहार में प्राप्त प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड जैसे विभिन्न आवेदनों की समीक्षा करते हुए हितग्राहियों के अपात्र आवेदनों के कारणों को उल्लेखित करने एवं पात्र आवेदनों के निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी तरह सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने ई–ऑफिस क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा की। उन्होंने विभागों द्वारा ई–ऑफिस के माध्यम से कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले विभागों को शोकॉस नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मध्य क्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण के निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने समग्र शिक्षा के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यों में तेजी लाने एवं अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जनपद सीईओ को जिले के ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा नियमित मॉनिटरिंग करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने धान खरीदी केंद्र व संग्रहण केंद्र के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने नें संबंधित अधिकारियों को धान खरीदी करने वाले समितियों के सूची तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में खाद वितरण की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा–निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को रजत जयंती वर्ष के संबंध में विभागीय कार्ययोजना एवं तैयारियों की जानकारी भी ली।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री दुकालू राम ध्रुव सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।