
दमोह(MP). जिले में ऐसे कई चर्चित जुआ फड़ संचालित होने की खबरें हैं, जिनकी जानकारी आम लोगों के साथ पुलिस को भी है। लोगों का कहना है कि पुलिस इन बड़े जुआ फड़ पर कोई दबिश नहीं देती। ये बात अलग है कि दीपावली आने से पहले एसपी के निर्देशों का पालन करने के लिए अब पुलिस थाने के प्रभारी औपचारिकता निभाने चंद रुपए के जुआ फड़ पकड़ने में लग गए हैं।
तीन चार थानों में जुआ फड़ पकड़ने की कार्रवाई की गई है। जिनमें से केवल जबेरा थाना क्षेत्र ऐसा है जहां के थाना प्रभारी ने करीब ढाई लाख रुपए का जुआ फड़ पकड़ा है। इसके अलावा पथरिया में 4 जुआरियों के साथ-साथ 13,200 और जबलपुर नाका चौकी क्षेत्र में 6 आरोपियों के साथ 14,300 रुपए जब्त किए। जबकि इन क्षेत्रों में कई बड़े जुआ फड़ संचालित होने की खबरें आती रहती है।
इन जुआ फड़ की चर्चा शहर में आम
दमोह जिले में जुआ फड़ की बात की जाए तो एसपी ऑफिस के सामने टपरियों में दोपहर 3 से जुआ फड़ संचालित होने की खबर है। यहां लाखों के दाव लगाए जाते हैं। पथरिया में किसी पटेल के मकान में बड़े तालाब के पास पुरानी कलारी के आगे दोपहर 3 से देर रात तक जुआ पर संचालित होने की खबर है।
जबेरा के चंडी चोपरा में कोई ठाकुर व्यक्ति दोपहर 3 से बड़ा संचालित करता है। अभाना में जगह बदल बदल कर दोपहर 3 से रात 7 बजे तक कुछ स्थानीय दबंग लोग जुआ का संचालन कर रहे हैं। जबलपुर नाका चौकी क्षेत्र के मड़ाहार में दोपहर 2 बजे से अंधेरा होने तक एक बड़ा जुआ फड़ संचालित होने की खबर है। दमोह में तीन गुल्ली पुरानी गोदाम के पास दोपहर 3 बजे से रात तक संचालित होने की खबर है।