बिलासपुर | कोरोना संक्रमण की दूसरी दौर में जहाँ एक ओर मरीजो की बौछार हो रही है , गंभीर मरीजो को अस्पतालों में जगह नही मिल रही है , आक्सीजन बेड व वेंटिलेटर की मारामारी चल रही है, वहि दूसरी ओर छोटी मोटी अव्यवस्थाओ के बावजूद सरकारी अस्पताल अपनी विस्वसनीय पर खरे उतर रहे है |शहर के दो सरकारी अस्पतालों में पदस्थ डॉक्टर नर्स और मेडिकल स्टाफ अपना जीवन खतरे में डालकर न सिर्फ मरीजो का इलाज कर रहे है वरना उनकी सांसे लौटाकर, उन्हें पूरी तरह स्वास्थ कर घर वापस भेज रहे है | आंकड़ो पर गौर करे तो पिछले 24 दिनों में सिम्स में 220 और कोविड अस्पताल में 216 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है |
कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद सबसे अधिक मरीज सिम्स पहुच रहे है |यहाँ अब तक बेड की सिमित रही है, अब बेड बढाए गए है, फिर भी मरीज पहुच ही रहे है जो मरीज यहाँ पहुंचे है यहाँ के मेडिकल स्टाफ ने उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश की है यहाँ तक की बेड उपलब्ध नही होने पर भी सांसो को गति देने के लिए कुर्सी पर बैठाकर आक्सीजन दिया गया है, यह कार्य अब भी किया जा रहा है |सिम्स के कोरोना ओपीडी में 1 से 24 अप्रैल तक 7 हजार 98 संक्रमित मरीज ईलाज कराने पहुचे है इनमे से अधिकांस मरीजो की सर्दी बुखार व खासी होने पर दवा दे कर घर में रहने की सलाह दी गयी है वही 451 गंभीर मरीजो को ईलाज के लिए भर्ती किया गया |इनमे से इलाज के दौरान 220 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है अब भी यहाँ के बेड कुल है और मेडिकल स्टाफ पुर्ववत खतरा मोल लेकर लोगो का ईलाज कर ही रहा है |
कोविड अस्पताल से 216 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर
कोरोना मरीजो के बेहतर ईलाज के लिए संभागीय कोविड अस्पताल बनाया गया है, यहाँ भी ईलाज की बेहतर व्यवस्था की गई है |आक्सीजन की कमी न हो ,इसके लिए यहाँ आक्सीजन प्लांट लगाया गया है ,इस अस्पताल में संभाग के विभिन्न जिलो के मरीजो को भर्ती कर उनका ईलाज किया जा रहा है |डाक्टर नर्स व मेडिकल इस्टाफ दिन रत मरीजो को स्वस्थ कर घर लौटाने की कोशिश में जुटे है |अब तक इस अस्पताल से भी सैकड़ो मरीज ठीक होकर घर जा चुके है इस अस्पताल में 2 हजार 142 मरीजो का ईलाज किया गया है पिछले 24 दिनों में कोविड अस्पताल में 323 मरीजो को भर्ती कर ईलाज किया गया इनमे से 216 संक्रमित मरीजो को स्वस्थ कर घर भेजा गया है |वही 3 गंभीर मरीजो को अन्य अस्पताल रिफर किया गया है, जबकि अभी 84 मरीजो को भर्ती कर ईलाज किया जा रहा है |