तेलुगू फिल्मों के सुपर स्टार महेश बाबू ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1989 में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। 1999 बतौर एक्टर उन्होंने फिल्मी सफर शुरू किया। महेश बाबू काफी लैविश लाइफ जीते हैं। उनके पास 30 करोड़ रुपए का आलीशान बंगला, 6 करोड़ की वैनिटी वैन, 2.3 करोड़ की रेंज रोवर कार और 1.19 करोड़ की इलेक्ट्रिक कार सहित 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। वे अपनी कमाई का 30% हिस्सा दान भी कर देते हैं।

 

आज बात महेश बाबू की लग्जरी लाइफ की…

इंडोर स्विमिंग पूल और देसी स्टाइल वाला 30 करोड़ का बंगला

लॉकडाउन के दौरान महेश बाबू ने जब अपने घर के भीतर की तस्वीरें साझा कीं, तो फैंस को उनकी लग्जरी लाइफ के बारे में पता चला। हैदराबाद के सबसे पॉश इलाकों में शुमार जुबली हिल्स पर उनका यह बंगला है। गार्डन, इनडोर स्विमिंग पूल, फ्रेंच विंडो और जकूजी से लैस इस घर की कीमत 30 करोड़ है।

महेश बाबू की फेवरेट 1.5 करोड़ की ऑडी ई- ट्रॉन

महेश बाबू ने इसी साल ऑडी ई- ट्रॉन खरीदी है। 1.5 करोड़ रुपए की यह इलेक्ट्रिक कार ई-स्पीड चार्जिंग और ऑल-व्हील ड्राइव से लैस है।

6 करोड़ की वैनिटी वैन

अक्सर प्रोडक्शन हाउस या फिल्म के निर्माताओं द्वारा एक्टर्स को कॉस्ट्यूम या वैनिटी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। मगर महेश बाबू का अपना स्टारडम है। उनके पास खुद की वैनिटी वैन है, जिसकी कीमत 6.5 करोड़ रुपए है।