पीओएस स्टॉक और भौतिक सत्यापन में अंतर पर 03 उर्वरक दुकानों का लाईसेंस निलंबित

मुंगेली, 18 अगस्त 2025//  कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार एवं उपसंचालक कृषि श्री एम.आर. तिग्गा के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न उर्वरक दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मेसर्स किसान एजेंसी पंडरिया रोड मुंगेली, मेसर्स संकटमोचन खाद भंडार मुंगेली तथा मेसर्स जायसवाल कृषि केंद्र में लाईसेंस, स्टॉक एवं मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं करने, स्कंध तथा वितरण पंजी, पीओएस स्टॉक व भौतिक सत्यापन में अंतर पाए जाने पर उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश के तहत अनुज्ञा प्रमाण पत्र को 15 दिवस के लिए निलंबित करने की कार्यवाही की गई। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।