समिति द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया।
गंज गणेश उत्सव समिति गंज लाईन राजनांदगांव समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भव्य कार्यक्रम हर दिन अलग -अलग बाहर के कलाकारों द्वारा बांसूरी वादक, पियानो वादक, गिटार वादक का आयोजन किया जाता है । इसी तरह समिति ने आज रविवार शाम को गणेश आरती के बाद साउथ के डंासर के द्वारा कच्ची पुरम नृत्य डंास किया गया एवं मुबंई वालो के द्वारा मानक चंद वाद यंत्र से अपने मंडली द्वारा कार्यक्रम दिया साथ ही साथ सदस्यगणो द्वारा शर्ट और लुहंगी पहनकर भव्य आंनद लिया गया। पंडाल के सामने साउथ इंडियन इटली दर्शको को प्रसाद वितरण किया गया । हर दिन प्रसाद वितरण किया जाता है ,समिति द्वारा इस वर्ष भोलेनाथ जी का सावन महोत्सव विसर्जन झांकी गाजे-बाजे के साथ निकाली जायेगी ।कार्यक्रम की जानकारी (अध्यक्ष) रामू लाउत्रे के द्वारा दी गई ।