मुंगेली / प्रधानमंत्री के माताजी को इंडिया गठबंधन के मंच से गाली देने के विरोध में युवामोर्चा ने राहुल गांधी व तेजस्वी यादव का परशुराम चौक में पुतला दहन किया।


युवामोर्चा जिला महामंत्री अमितेश आर्य के नेतृत्व में युवामोर्चा ने जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया। अमितेश आर्य ने बताया कि इंडिया गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिवंगत माताजी को गाली दिया गया। भारतीय जनता पार्टी युवामोर्चा और देश के नागरिक इससे व्यथित हैं अतः हम नारी शक्ति का अपमान नहीं सहेंगे। इसी सन्दर्भ में इंडिया गठबंधन के नेताओं कांग्रेस के राहुल गांधी और राजद के तेजस्वी यादव का जिला भाजपा कार्यालय से पुतले के साथ जुलूस की शक्ल में पुराना बस स्टैंड में पहुँचकर जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया।इस अवसर पर उपस्थित जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी ने कहा कि भारत देश मे नारी शक्ति की पूजा अर्चना की जाती हैं फिर माँ तो सर्वत्र पूजित है ऐसे में प्रधानमंत्री के माताजी को गाली पूरे देश की माताओं बहनों को गाली है, भारतीय जनता पार्टी इसका तीव्र विरोध करती है।

 

पुतला दहन के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेश पाठक,द्वारिका जायसवाल, लोकनाथ सिंह,सुनील पाठक,संजय वर्मा,मिट्ठूलाल यादव,कोटूमल दादवानी,संजय गोस्वामी, मानस सिंह बैस,जयप्रकाश मिश्रा,जितेंद्र दावड़ा,रमेश बुनकर,राजीव श्रीवास, यश गुप्ता, सौरभ बाजपेयी,भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अमितेश आर्य, यश गुप्ता, संदीप सिंह,राकेश साहू ,राजेश्वर टंडन , तामेश्वर साहू ,रवि साहू ,संतोष जांगड़े ,वासुदेव देवांगन ,आदर्श जायसवाल,ऋतुराज सिंह , वाशु पांडेय,शशांक तिवारी,केशव गोयल,लवण डाहीरे, पंकज सोनी ,पम्मू, सुमित उपाध्याय उपस्थित रहे।